मारुति सुजुकी, होंडा और हुंदै की बिक्री की रफ्तार बढ़ी

मारुति सुजुकी, होंडा और हुंदै की बिक्री की रफ्तार बढ़ी

नई दिल्ली : अगस्त का महीना मारुति सुजुकी, होंडा और हुंदै जैसी कुछ कार कंपनियों के लिए खुशखबरी लेकर आया और इस दौरान इन कंपनियों ने बिक्री में बढ़त दर्ज की। हालांकि, महिंद्रा, टोयोटा और टाटा मोटर्स की बिक्री में गिरावट दर्ज की गई। इस दौरान, हीरो मोटोकार्प और होंडा मोटरसाइकिल जैसी दोपहिया वाहन कंपनियों ने बिक्री में बढ़ोतरी हासिल की।

हिंसा के बाद पिछले साल अगस्त में अपने मानेसर संयंत्र को महीने भर बंद रखने वाली मारति सुजुकी इंडिया ने अगस्त, 2013 में कुल बिक्री में 61.24 प्रतिशत की बढ़त दर्ज करते हुए 87,323 कारें बेची, जबकि बीते साल की इसी अवधि में 54,154 कारों की बिक्री की थी।

होंडा कार्स इंडिया ने सेडान कार अमेज को मिली जबर्दस्त सफलता के बल पर बेहतर प्रदर्शन पिछले महीने भी जारी रखते हुए कुल घरेलू बिक्री में 63 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की। इस दौरान, कंपनी ने 8,913 कारें बेचीं, जिसमें अमेज का योगदान 6,242 कारों का रहा।

इस दौरान, फोर्ड इंडिया की घरेलू बिक्री 2.14 प्रतिशत बढ़कर 8,008 कारों की रही, जबकि बीते साल की इसी अवधि में कंपनी ने 7,840 कारें बेची थीं। इसी तरह, हुंदै मोटर इंडिया की घरेलू बिक्री अगस्त, 2013 में मामूली बढ़त के साथ 28,311 इकाइयों की रही।

अगस्त, 2013 में फाक्सवैगन की घरेलू बिक्री 9 प्रतिशत बढ़कर 4,805 कारों की रही जो बीते साल अगस्त में 4,410 कारों की थी। दूसरी ओर, जनरल मोटर्स इंडिया की बिक्री 11.14 प्रतिशत घटकर 6,673 इकाइयों की रही, जबकि टाटा मोटर्स के सवारी वाहनों की घरेलू बिक्री 48.16 प्रतिशत घटकर 11,564 इकाइयों की रही। टाटा मोटर्स ने पिछले साल अगस्त में 22,311 वाहनों की बिक्री की थी।

समीक्षाधीन माह में महिंद्रा एंड महिंद्रा की भी घरेलू बिक्री 17.9 प्रतिशत घटकर 35,159 वाहनों की रही, जबकि टोयोटा किलरेस्कर मोटर की घरेलू बिक्री 14.2 प्रतिशत घटकर 12,007 इकाइयों की रही।

दोपहिया वाहन खंड में हीरो मोटोकार्प की कुल बिक्री 3.64 प्रतिशत बढ़कर 4,59,996 इकाइयों की रही, जबकि बजाज आटो की मोटरसाइकिलों की बिक्री में 8.46 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई और कंपनी ने अगस्त, 2013 में 2,78,583 मोटरसाइकिलें बेची।

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर ने हालांकि बिक्री में 38.77 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज करते हुए 3,08,932 वाहनों की बिक्री की। इसी तरह, यामाहा मोटर इंडिया की भी कुल बिक्री 67.4 प्रतिशत बढ़कर 60,996 वाहनों की रही। चेन्नई स्थित टीवीएस मोटर की कुल बिक्री 0.57 प्रतिशत बढ़कर 1,55,532 इकाइयों की रही। (एजेंसी)

First Published: Monday, September 2, 2013, 18:55

comments powered by Disqus