Last Updated: Wednesday, July 25, 2012, 16:02
चंडीगढ़: हरियाणा सरकार ने आज कहा कि वह यह सुनिश्चित करेगी कि मारुति सुजुकी के मानेसर संयंत्र में हिंसा में शामिल लोगों को बिना देरी किये दंडित जा सके, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।
सरकार ने यह भी कहा कि हिंसा अचानक नहीं हुई और यह राज्य में औद्योगिक शांति भंग करने की सुनियोजित चाल के तहत किया गया।
पिछले सप्ताह संयंत्र में हुई हिंसा में मारुति के एक वरिष्ठ अधिकारी की मौत हो गई जबकि 100 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने घटना के बाद 100 से अधिक कर्मचारियों को गिरफ्तार किया।
हरियाणा के उद्योग मंत्री रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा ‘यह सुनिश्चित करना हमारा कर्तव्य बनता है कि मामले की जल्द सुनवाई शुरु हो और दोषियों को कठोर दंड दिया जाये ताकि यह सजा एक मिसाल के तौर पर सामने आये जिससे कि भविष्य में लोग ऐसी घटनाओं में लिप्त नहीं हो।’ इस घटना के लिए विशेष जांच दल गठित करने के बाद राज्य सरकार ने फौजदारी मामलों के वकील केटीएस तुलसी को इस सुनवाई के लिए विशेष अभियोजक नियुक्त किया।
मंत्री ने कहा कि एसआईटी मामले की जांच कर रही है और जांच निष्पक्ष होगी। उन्होंने कहा ‘एसआईटी को जांच पूरी करने के लिए के लिए एक या दो सप्ताह का समय दें।’’
First Published: Wednesday, July 25, 2012, 16:02