Last Updated: Monday, September 2, 2013, 14:36
नई दिल्ली : भारत में विनिर्माण गतिविधि में पिछले साढ़े चार साल में पहली बार अगस्त, 13 में उल्लेखनीय गिरावट आयी है क्यों कि कंपनियों के पास आर्डर आने काफी कम हो गए हैं। यह बात एचएसबीसी सर्वेक्षण में कही गई। विनिर्माण उद्योग की कंपनियों के परचेजिंग मैनेजरों के बीच नियमित रप से कराए जाने वाले प्रतिष्ठित सर्वेक्षण पर आधारित एचएसबीसी-बाजार खरीद प्रबंधक सूचकांक अगस्त,2013 में गिर कर 48.5 पर आ गया। इस से पहले जुलाई में यह 50.1 पर था। सूचकांक के 50 अंक से नीचे आने का मतलब संकुचन है।
पिछले साढ़े चार साल में यह सबसे कम है और मार्च 2009 से बाद पहली बार 50 से नीचे आया है। अभी गत शुक्रवार को जारी सरकारी आंकड़ों के अनुसार चालू वित्त वर्ष में सकल घरेलू उत्पाद की वृद्धि घट कर मात्र 4.4 प्रतिशत रह गयी। यह पिछले चार साल की न्यूनतम तिमाही वृद्धि दर है।
एचएसबीसी के भारत पर केंद्रित मुख्य अर्थशास्त्री लेइफ एस्केसेन ने कहा ,‘मार्च 2009 के बाद पहली बार विनिर्माण क्षेत्र में अगस्त में संकुचन आया है। ऐसा आर्डर की कमी, मुख्य रप से निर्यात आर्डर की कमी के कारण हुआ है।’ इस बार मई से यह सूचकांक किसी तरह 50 के उपर बना हुआ था। (एजेंसी)
First Published: Monday, September 2, 2013, 14:36