Last Updated: Friday, September 13, 2013, 16:17
नई दिल्ली : मौजूदा कारोबारी साल के अंत तक थोक मूल्यों पर आधारित महंगाई दर घटकर 5.5 फीसदी तक आ सकती है, जो 2012-13 में औसत 7.4 फीसदी थी। यह बात शुक्रवार को प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार समिति ने कही। यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार समिति के अध्यक्ष सी. रंगराजन ने कहा कि सामान्य मानसून के कारण कृषि क्षेत्र की विकास दर अच्छी रहने से महंगाई दर में कमी आएगी।
उन्होंने कहा, `2013-14 के दौरान कृषि क्षेत्र के बेहतर प्रदर्शन का खाद्य महंगाई दर पर अच्छा प्रभाव पड़ेगा, हालांकि रुपये के अवमूल्यन से ऊपर की ओर दबाव बना रहेगा।` उन्होंने कहा, `कुल मिलाकर थोक मूल्यों पर आधारित महंगाई दर मार्च 2014 तक 5.5 फीसदी के आसपास रहेगी, जो 2012-13 में औसत 7.4 फीसदी और मार्च 2013 के अंत में 5.7 फीसदी थी।` (एजेंसी)
First Published: Friday, September 13, 2013, 16:17