Last Updated: Friday, January 6, 2012, 13:12
नई दिल्ली : कार बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने इस साल मार्च के अंत तक बहुद्देशीय वाहन (एमपीवी) एर्टिगा लांच करने की योजना बनाई है। कंपनी ने शुक्रवार को आटो एक्सपो में सात सीटों वाले इस वाहन को पेश किया।
मारुति सुजुकी इंडिया के प्रबंध निदेशक व सीईओ शिंजो नकानिशी ने यहां संवाददाताओं को बताया कि हम इस कार की बिक्री जितनी जल्द हो सके, शुरू करना चाहेंगे। लेकिन इसकी व्यावसायिक शुरुआत मार्च के अंत तक शुरू होने की संभावना है। हालांकि, उन्होंने इस कार की कीमत नहीं बताई और कहा कि यह आकषर्क मूल्य पर उपलब्ध होगी। कंपनी इस नयी कार का विनिर्माण अपने गुड़गांव संयंत्र में करेगी।
(एजेंसी)
First Published: Friday, January 6, 2012, 19:39