Last Updated: Thursday, December 29, 2011, 13:34

नई दिल्ली : खाद्य मुद्रास्फीति में तीन सप्ताह से लगातार गिरावट से उत्साहित वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने गुरुवार को कहा कि मार्च 2012 के अंत तक सकल मुद्रास्फीति घटकर छह प्रतिशत रह जाएगी। रिजर्व बैंक ने मार्च अंत तक इसके सात प्रतिशत रहने का अनुमान व्यक्त किया है। नवंबर माह की सकल मुद्रास्फीति 9.11 प्रतिशत थी।
मुखर्जी ने गुरुवार को यहां संवाददाताओं से कहा, यदि खाद्य मुद्रास्फीति का यह रुझान जारी रहता है तो फिर वित्त वर्ष की समाप्ति तक सकल मुद्रास्फीति छह प्रतिशत रह सकती है। हालांकि, उन्होंने स्पष्ट किया कि यह छह प्रतिशत से नीचे नहीं जा सकती क्योंकि पिछले सप्ताहों में मुद्रास्फीति का दबाव काफी ऊंचा रहा है।
वित्त मंत्री की यह टिप्पणी खाद्य मुद्रास्फीति के गुरुवार को जारी ताजा आंकड़ों के बाद आई है, जिसमें 17 दिसंबर को समाप्त सप्ताह में खाद्य मुद्रास्फीति घटकर एक प्रतिशत से भी नीचे 0.42 प्रतिशत रह गई। इससे पिछले सप्ताह यह 1.81 प्रतिशत और उससे भी पहले सप्ताह में 4.35 प्रतिशत रही थी। हालांकि, सकल मुद्रास्फीति की दर अभी भी उच्चस्तर पर बनी हुई है।
बहरहाल, वित्त मंत्री ने सकल मुद्रास्फीति के मार्च अंत तक छह प्रतिशत रहने का अनुमान व्यक्त किया है जबकि रिजर्व बैंक ने वित्त वर्ष की समाप्ति तक सकल मुद्रास्फीति के सात प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, December 29, 2011, 19:08