Last Updated: Sunday, January 27, 2013, 19:20
मुंबई : आर्थिक शोध संस्थान सीएमआईई ने कहा है कि चालू तिमाही में निवेश प्रस्ताव में वृद्धि का अनुमान है। पिछले महीने ‘वाइब्रेंट गुजरात’ शिखर सम्मेलन के मद्देनजर निवेश प्रस्ताव में वृद्धि का अनुमान है।
सीएमआईई ने मासिक समीक्षा में कहा, ‘‘हम जनवरी-मार्च तिमाही में नये निवेश की घोषणाओं में वृद्धि की उम्मीद कर रहे हैं। मुख्य रूप से गुजरात में हुए ‘वाइब्रेंट गुजरात’ निवेश सम्मेलन से निवेश में वृद्धि का अनुमान है।’’ इस सम्मेलन के कारण कुल निवेश में गुजरात की हिस्सेदारी बढी है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, January 27, 2013, 19:20