मार्च में मारुति सुजुकी की बिक्री बढ़ी - Zee News हिंदी

मार्च में मारुति सुजुकी की बिक्री बढ़ी

नई दिल्ली: देश की सबसे बड़ी कार विनिर्माता कंपनी मारुति सुजुकी की वाहन बिक्री मार्च माह में 3.28 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 1,25,952 वाहन हो गयी। यह कंपनी द्वारा किसी एक महीने में बेची गई सर्वाधिक वाहन है।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि पिछले साल इसी महीने में उसने 1,21,952 वाहन बेचे थे।

 

हालांकि पूरे वित्त वर्ष (2011-12) के दौरान कंपनी की बिक्री 2010-11 के 12,71,005 वहन के मुकाबले 10.80 प्रतिशत गिरकर 11,33,695 वाहन रह गयी।

 

मार्च 2012 में घरेलू बाजार में कंपनी के कुल यात्री वाहनों की बिक्री 2.08 प्रतिशत बढ़कर 1,12,724 इकाइयों की रही, जो कि एक रिकार्ड है। कंपनी पिछले साल इसी महीने में 1,10,424 वाहनों की बिक्री की थी।

 

पिछले महीने कंपनी के निर्यात में 14.75 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई और यह 13,228 वाहन हो गयी। एक साल पहले यह 11,528 वाहन थी।

 

हालांकि कंपनी के एम800, एस्टार, अल्टो और वैगन-आर समेत छोटी गाड़ियों की बिक्री मार्च 2011 के 58,799 वाहन के मुकाबले 10.16 प्रतिशत गिरकर 52,826 इकाई रह गयी।

 

इस दौरान कॉम्पैक्ट सिग्मेंट (एस्टिलो, स्विफ्ट, रिट्ज)  में 23.64 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई और यह 2011 के 22,576 वाहन से बढ़कर 27,913 इकाई हो गयी।

 

समीक्षाधीन साल के दौरान कंपनी के निर्यात में 7.87 प्रतिशत की गिरावट आयी और यह 1,38,266 वाहन से कम होकर 1,27,379 इकाई रह गई। (एजेंसी)

First Published: Monday, April 2, 2012, 13:27

comments powered by Disqus