मालदीव सरकार के खिलाफ कानून का सहारा लेगी जीएमआर

मालदीव सरकार के खिलाफ कानून का सहारा लेगी जीएमआर

नई दिल्ली : जीएमआर इंफ्रास्ट्रक्चर माले हवाई अड्डा चलाने के लिये 50 करोड़ डालर की परियोजना का अनुबंध समाप्त करने के मालदीव सरकार के फैसले के खिलाफ कानूनी कदम की संभावना पर विचार कर रही है। जीएमआर के एक प्रवक्ता ने कहा कि हम ठेका रद्द करने को लेकर कानूनी राय ले रहे हैं और हम जल्दी ही रणनीति को अंतिम रूप देंगे। प्रवक्ता ने यह भी कहा कि माले हवाई अड्डे पर काम सामान्य रूप से चल रहा है।

इस बीच, मालदीव ने स्थानीय मीडिया में प्रकाशित रिपोर्ट से इनकार किया है, जिसमें कहा गया है कि जीएमआर अधिकारियों को दिए गए नौकरी परमिट तथा वीजा सात दिन के भीतर रद्द किया जाएगा। मालदीव के राष्ट्रपति के प्रेस सचिव मसूद इमाद ने कहा कि जीएमआर को अनुबंध में जो भी उल्लेखित है, जीएमआर को और समय दिया जाएगा और सामान्य प्रक्रिया के तहत कंपनी के अधिकारियों का वीजा बना रहेगा।

मालदीव मंत्रिमंडल ने मंगलवार को जीएमआर समूह को माले हवाई अड्डे के विकास के लिये दिए गए अनुबंध को रद्द करने का फैसला किया। इस बारे में जीएमआर को नोटिस जारी कर सात दिन के भीतर हवाई अड्डा मालदीव एयरपोर्ट कंपनी लि. को सौंपने को कहा गया था। (एजेंसी)

First Published: Thursday, November 29, 2012, 20:49

comments powered by Disqus