माले को जीएमआर हवाई अड्डा वापस लेने का हक : सिंगापुर कोर्ट

माले को जीएमआर हवाई अड्डा वापस लेने का हक : सिंगापुर कोर्ट

माले को जीएमआर हवाई अड्डा वापस लेने का हक : सिंगापुर कोर्टसिंगापुर (माले) : संकटग्रस्त भारतीय कंपनी जीएमआर को झटका देते हुए सिंगापुर की एक अदालत ने आज कहा कि मालदीव सरकार निजी कंपनी से माले हवाई अड्डा वापस ले सकती है।

मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद वहीद के प्रेस सचिव मसूद इमाद ने माले में कहा, ‘सिंगापुर की अपीलीय अदालत ने अपने फैसले में कहा है कि मालदीव सरकार को हवाई अड्डा वापस लेने का अधिकार है।’ उन्होंने कहा ‘‘मालदीव तय समय के अनुसार अधिग्रहण करेगा।’ मालदीव ने 27 नवंबर को अप्रत्याशित कदम उठाते हुए जीएमआर को मिला तत्कालीन राष्ट्रपति मोहम्मद नशीद के कार्यकाल के दौरान 50 करोड़ डालर का अनुबंध रद्द कर दिया था। यह परियोजना माले हवाई अड्डे के उन्नयन और नए टर्मिनल के निर्माण से जुड़ी है।

सरकार ने कहा था कि वह इस अनुबंध को इसलिए रद्द कर रही है कि इस पर संदेहास्पद स्थिति में हस्ताक्षर हुए और यह अवैध है लेकिन कंपनी ने इस आरोप का कड़ा विरोध किया। परियोजना रद्द होने के बाद जीएमआर ने सिंगापुर उच्च न्यायालय को संपर्क किया जिसने अनुबंध को रद्द किए जाने पर स्थगन आदेश जारी किया। हालांकि मालदीव सरकार ने इसका विरोध करते हुए कहा कि वह नोटिस की अवधि खत्म होने के एक दिन बाद शनिवार को जीएमआर से हवाई अड्डे का अधिग्रहण करेगी।

आज के आदेश के बाद इमाद ने कहा, ‘हम कानून का उल्लंघन करते हुए कुछ भी नहीं कर रहे। हम सिर्फ कानून का पालन कर रहे हैं। अब सिंगापुर की अदालत ने भी हमें अधिग्रहण प्रक्रिया आगे बढ़ाने की अनुमति दे दी है।’ परियोजना के अनुबंध के मुताबिक दोनों पक्षों के बीच मतभेद की स्थिति में या तो सिंगापुर या फिर ब्रिटेन का कानून लागू होगा। (एजेंसी)

First Published: Thursday, December 6, 2012, 15:29

comments powered by Disqus