माल्या की दो कंपनियों को 91 करोड़ का नोटिस

माल्या की दो कंपनियों को 91 करोड़ का नोटिस

माल्या की दो कंपनियों को 91 करोड़ का नोटिसमुंबई : विजय माल्या की दो कंपनियों यूनाइटेड ब्रेवरीज और यूनाइटेड स्प्रिट्स लिमिटेड को कथित सेवाकर चोरी मामले में 91 करोड़ रुपये का नोटिस जारी किया गया है। केन्द्रीय उत्पाद शुल्क खुफिया महानिदेशालय (डीजीसीईआई) ने विजय माल्या की इन कंपनियों को कारण बताओ और कर मांग का नोटिस जारी किया है।

महानिदेशालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘दोनों ही कंपनियों ने विभिन्न कार्यक्रमों और खेल आयोजनों का प्रायोजन करते समय सेवा कर अपवंचना की है।’’ सेवाकर नोटिस आईपीएल, पूर्वी बंगाल फुटबाल टीम, फोर्स इंडिया टीम, विल्स इंडिया फैशन वीक और मोहन बागान टीम जैसे प्रायोजनों से जुड़ा है।

अधिकारी के अनुसार यूनाइटेड ब्रेवरीज को 21.7 करोड़ रुपये और यूनाइटेड स्प्रिट्स को 69.3 करोड़ रुपये का सेवाकर मांग नोटिस जारी किया गया है।

अधिकारियों के अनुसार केन्द्रीय उत्पाद शुल्क खुफिया महानिदेशालय की टीम ने हाल ही में दोनों कंपनियों के बेंगलूर कार्यालय का दौरा किया था। अधिकारियों ने कहा यदि सेवाकर का भुगतान एक महीने के भीतर नहीं किया गया तो कुल राशि पर 25 प्रतिशत की दर से जुर्माना लगाया जायेगा।

इस बीच यूनाइटेड स्प्रिट्स ने कहा है कि डीजीसीईआई मुंबई ने उनसे वर्ष 2007-08 से लेकर 2011-12 के अवधि के दौरान विज्ञापन और बिक्री संवर्धन खर्च का ब्यौरा सौंपने को कहा था।

बयान में कहा गया है ‘‘डीजीसीईआई, ने खर्च की प्रकृति को जांचे बिना पूरी राशि को ‘प्रायोजन सेवाओं’ के तहत किया गया खर्च मान लिया और 23 अप्रैल 2013 को 69.3 करोड़ रुपये का कारण बताओ नोटिस भेज दिया।’’ कंपनी ने कहा है कि वह कारण बताओ नोटिस का जवाब देने की प्रक्रिया में है जिसमें वह विभाग की तरफ से हुई गलती को बतायेगी। (एजेंसी)

First Published: Monday, May 13, 2013, 23:26

comments powered by Disqus