माल्या की यूनाइटेड स्प्रिट्स में 53.4 हिस्सेदारी खरीदेगी डियाजिओ

माल्या की यूनाइटेड स्प्रिट्स में 53.4 हिस्सेदारी खरीदेगी डियाजिओ

माल्या की यूनाइटेड स्प्रिट्स में 53.4 हिस्सेदारी खरीदेगी डियाजिओ नई दिल्ली : शराब बनाने वाली दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी डिआजिओ भारतीय कंपनी यूनाइटेड स्प्रिट्स की 53.4 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदेगी। यह सौदा 11,166.5 करोड़ रुपए का है और इसको कई तह में पूरा किया जाएगा।

इस सौदे से किंगफिशर एयरलाइंस के कारण वित्तीय समस्याओं में फंसे विजय माल्या को थोड़ी राहत मिल सकती है।

ब्रिटेन की कंपनी डियाजिओ ने भारतीय कंपनी के साथ एक संयुक्त बयान में कहा है कि उसने यूनाइटेड ब्रेवरीज (होल्डिंग्स: लि) तथा यूनाइटेड स्प्रिट्स लि. (यूएसएल) के साथ समझौता किया है। इसके तहत वह भारत में शराब की प्रमुख कंपनी यूएसएल के 27.4 प्रतिशत शेयर खरीदेगी। इसके लिए 1,440 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से 5,725.4 करोड़ रुपए का भुगतान किया जाएगा।

साथ ही वह यूबीएसएल समूह, यूएसएल बेनिफिट ट्रस्ट, पालमर इनवेस्टमेंट ग्रुप लि. तथा यूबी स्पोर्ट्स मैनेजमेंट (यूएसएल की दो अनुषंगी कंपनियों) तथा एसडब्ल्यूईडब्ल्यू बेनिफिट कंपनी (यूएसएल के कुछ कर्मचारियों के फायदे के लिये गठित कंपनी) से यूएसएल के 19.3 प्रतिशत शेयर और खरीदेगी। इसके लिए भी 1,440 रुपए प्रति शेयर के भाव पर सौदा हुआ है।

इसके अलावा भारतीय कंपनी डिआजिओ को वरीयता के आधार पर 1,440 रुपए की दर से नए शेयर जारी करेगी जो इस निर्गम के बाद कंपनी की इक्विटी पूंजी के 10 प्रतिशत के बराबर होगा। इसके लिए यूएसएल के शेयरधारकों के समक्ष प्रस्ताव रखा जाएगा।

डिआजियो इसके साथ ही यूएसएल में और 26 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करने के लिए 1,440 रुपए प्रति शेयर की दर से खरीद के लिए शेयरधारकों के समक्ष खुली बोली पेश करेगी। \

इस समझौतों के पूरा हो जाने के बाद माल्या यूएसएल तथा यूबीएचएल में बतौर चेयरमैन पद पर बने रहेंगे। वह यूएसएल कारोबार को आगे बढ़ाने के लिए डिआजिओ के साथ मिलकर काम करेंगे। माल्या के नेतृत्व वाली किंगफिशर के ऊपर करीब 7,000 करोड़ रुपए का कर्ज है।

डिआजिओ के मुख्य कार्यपालक अधिकारी पॉल एस वाल्श ने कहा,‘यूएसएल के पास मजबूत कारोबार है वहीं डिआजिओ दुनिया की नामी शराब कंपनी है। दोनों के मिलने से यूएसएल भारत में इस क्षेत्र की प्रमुख कंपनी बनी रहेगी।’ माल्या ने कहा कि डिआजियो के साथ हमारा मजबूत संबंध रहा है और इसीलिए मुझे विश्वास है कि इस सहयोग से यूएसएल की भविष्य में अच्छी वृद्धि होगी। (एजेंसी)

First Published: Friday, November 9, 2012, 19:04

comments powered by Disqus