Last Updated: Thursday, October 18, 2012, 00:09

हैदराबाद : जीएमआर हैदराबाद इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (जीएचआईएएल) ने आज किंगफिशर एयरलाइंस (केएफए) के प्रवर्तक विजय माल्या के खिलाफ चेक बाउंस का मामला अदालत में तब वापस ले लिया जब एयरलाइन ने बकाया राशि का भुगतान करने पर सहमति व्यक्त कर दी।
12 अक्तूबर को अदालत ने केएफए, माल्या और एयरलाइन के चार शीर्ष अधिकारियों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया था जो 10.5 करोड़ रुपए का चेक बाउंस होने के मामले में अदालत में उपस्थित नहीं हो पाए थे।
जीएमआर के वकील जे बी चेन्ना केशव राव ने कहा, ‘मामला वापस ले लिया गया है। हमारे मुव्वकिल ने मामला सुलझा लिया है। उन्होंने मामला वापस लेने को कहा जिसके बारे में हमने अदालत को सूचित कर दिया है।’ (एजेंसी)
First Published: Thursday, October 18, 2012, 00:09