Last Updated: Friday, March 16, 2012, 05:17
ज़ी न्यूज ब्यूरोमुंबई : निजी विमानन कंपनी किंगफिशर एयरलाइंस में पैदा हुए संकट को दूर करने के लिए कंपनी के चेयरमैन विजय माल्या गुरुवार को हड़ताली पायलटों से मिले और उनकी सारी परेशानी सुनी। माल्या ने पायलटों को भरोसा दिलाया कि उन्हें जल्द बकाया वेतन दे दिया जाएगा।
मालूम हो कि वेतान नहीं मिलने से किंगफिशर एयरलाइंस के पायलट नाराज हैं और काम पर नहीं आ रहे हैं। पायलटों के काम पर नहीं आने से किंगफिशर एयरलाइंस की उड़ानों पर काफी खराब असर पड़ रहा है। विजय माल्या ने ये भी कहा कि आईएटीए के साथ भी उनकी बैठक है और उन्हें उम्मीद है कि अगले 3 दिनों में सब कुछ ठीक हो जाएगा। किंगफिशर एयरलाइंस में संकट शुरू होने के बाद पहली बार विजय माल्या मीडिया से मुखातिब हुए।
First Published: Friday, March 16, 2012, 10:49