Last Updated: Tuesday, December 18, 2012, 19:04

तिरुपति : मुश्किलों से घिरी किंगफिशर एयरलाइंस के प्रमोटर और यूबी समूह के अध्यक्ष विजय माल्या ने अपने 58वें जन्मदिन के मौके पर मंगलवार को भगवान वेंकटेश्वर के स्थानीय मंदिर में तीन किलो सोना दान किया।
तिरुमला तिरुपति देवस्थानम के उप-कार्यकारी अधिकारी (मंदिर) चिन्नामगरी रमण ने ‘पीटीआई’ को बताया कि मल्या ने पूजा-अर्चना के बाद सोने की ईंटें दान की। माल्या ने मंदिर के अधिकारियों से अनुरोध किया कि इनका इस्तेमाल गर्भ-गृह के दरवाजों पर मुलम्मा चढ़ाने के लिए किया जाए।
मंदिर सूत्रों ने बताया कि अपने परिवार के साथ कल रात यहां पहुंचे माल्या ने तिरुमला तिरुपति देवस्थानम के अतिथि-गृह ‘वेंकट विजयम’ में आयोजित एक सादे समारोह में अपना जन्मदिन मनाया।
सूत्रों ने बताया कि माल्या ने ही 15 साल पहले ‘वेंकट विजयम’ दान किया था। अगस्त महीने में माल्या ने कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले में स्थित कुक्के सुब्रमण्या मंदिर को 80 लाख रुपए के सोने की परत चढ़े दरवाजे दान किए थे।
साल 2005 में माल्या की ओर से शुरू की गयी किंगफिशर एयरलाइंस किसी समय भारत की दूसरी सबसे बड़ी घरेलू विमान सेवा प्रदाता कंपनी थी लेकिन अब वह गंभीर वित्तीय संकट से जूझ रही है।
एयरलाइंस में कार्यरत पायलट और इंजीनियर तनख्वाह न मिलने की वजह से हड़ताल पर हैं। किंगफिशर के विमानों ने एक अक्तूबर के बाद से उड़ान नहीं भरी है। गौरतलब है कि किंगफिशर एयरलाइंस का उड़ान भरने के लिए जरूरी लाइसेंस भी रद्द कर दिया गया है। ऐसा कहा जाता है कि माल्या ने जो भी विमान खरीदा उसने पहली उड़ान तिरुपति के लिए ही भरी और वाणिज्यिक सेवा शुरू करने से पहले उसने भगवान वेंकटेश्वर की परिक्रमा की। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, December 18, 2012, 19:00