मीबो का अधिग्रहण करेगा गूगल

मीबो का अधिग्रहण करेगा गूगल

मीबो का अधिग्रहण करेगा गूगलवाशिंगटन: दुनिया के सबसे बड़ा सर्च इंजन गूगल, सिलिकॉन वैली की नई कम्पनी मीबो का अधिग्रहण करने जा रहा है। मीबो, ऑनलाइन प्रकाशकों को उनकी वेबसाइट्स को अधिक सामाजिक बनाने में मदद करती है। इस अधिग्रहण की घोषणा सोमवार को हुई। इससे गूगल प्लस और अधिक विशेषताओं से लैस हो जाएगा। गूगल प्लस, फेसबुक के लोकप्रिय ऑनलाइन हैंगआउट का एक विकल्प है।

2005 में स्थापित मीबो एक ब्राउजर आधारित इंस्टैंट मैसेजिंग ग्राहक के रूप में शुरू हुई थी। उसके बाद इसमें मीबो बार भी जुड़ गया, जिसने उपभोक्ताओं को टीवी गाइड, टीएमजेड, और एंटरटेनमेंट वीकली जैसी विभिन्न वेबसाइट्स पर चैट करने का मौका प्रदान किया।

मीबो ने सोमवार को अपने आधिकारिक ब्लॉग पर लिखा कि गूगल के साथ जुड़कर हम अत्यधिक उत्साहित हैं और उपभोक्ताओं व वेबसाइट्स मालिकों को बेहतर से बेहतर तरीके से मदद करने पर विचार कर रहे हैं।

गूगल के एक प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि कम्पनी दैनिक जीवन में उपभोक्ताओं को सामग्रियों के आदान-प्रदान में और वेब से जुड़ने में मदद करने के लिए हमेशा बेहतर उपायों की तलाश में रहती है।

कम्पनी ने कहा है, "हम मानते हैं सोशल पब्लिशर टूल्स में मीबो की विशेषज्ञता के कारण वे गूगल के साथ अत्यधिक उपयुक्त होंगे।" (एजेंसी)

First Published: Tuesday, June 5, 2012, 12:37

comments powered by Disqus