मुंबई में यूनिनॉर की मोबाइल सेवा बंद, 18 लाख मोबाइल ठप-Uninor to close telecom operations in Mumbai from Saturday

मुंबई में यूनिनॉर की मोबाइल सेवा बंद, 18 लाख मोबाइल ठप

मुंबई में यूनिनॉर की मोबाइल सेवा बंद, 18 लाख मोबाइल ठपनई दिल्ली : दूरसंचार कम्पनी यूनिनॉर ने सर्वोच्च न्यायालय के आदेश का अनुपालन करते हुए शनिवार रात से मुंबई में अपनी सेवा बंद दी।

यूनिनॉर के प्रबंध निदेशक ने एक बयान में कहा,‘न्यायालय ने कम्पनी को अपनी सेवा तुरंत बंद करने का आदेश दिया है और सेवा जारी रखने के लिए कंपनी के पास अस्थाई लाइसेंस भी नहीं है। हमारे पास न्यायालय का आदेश मानने और परिचालन बंद करने के सिवाय और कोई चारा नहीं है।’

ज्ञात हो कि सर्वोच्च न्यायालय ने फरवरी 2012 में यूनिनॉर के 22 लाइसेंस रद्द किए थे। कम्पनी में ज्यादा हिस्सेदारी रखने वाली दूरसंचार कम्पनी टेलीनॉर ने नवंबर 2012 में हुई स्पेक्ट्रम नीलामी में हिस्सा लिया था और छह सर्कलों के लिए स्पेक्ट्रम हासिल किया था।

कंपनी ने मुंबई में अपने कर्मचारियों को भरोसा दिलाया है कि रोजगार के दूसरे अवसर तलाशने में मदद के साथ ही दूसरे सर्किलों में उन्हें समायोजित करने की कोशिश भी करेगी। (एजेंसी)

First Published: Sunday, February 17, 2013, 00:07

comments powered by Disqus