मुकेश अंबानी सबसे अमीर भारतीय की सूची में शीर्ष पर बरकरार

मुकेश अंबानी सबसे अमीर भारतीय की सूची में शीर्ष पर बरकरार

मुकेश अंबानी सबसे अमीर भारतीय की सूची में शीर्ष पर बरकरारज़ी न्‍यूज ब्‍यूरो

नई दिल्‍ली : मुकेश अंबानी ने दुनिया भर में सबसे अमीर भारतीय होने की अपनी हैसियत बरकरार रखी है। फोर्ब्‍स मैगजीन के अनुसार, लगातार पांचवें साल भी वह सबसे अमीर भारतीय बने हुए हैं। उनकी कुल संपत्ति 21 बिलियन डॉलर आंकी गई है। हालांकि पिछले तीन सालों में उनकी दौलत में लगातार गिरावट दर्ज की गई है।

यद्यपि उनकी कुल परिसंपत्ति में पिछले साल 1.6 बिलियन डॉलर गिरावट दर्ज की गई, लेकिन उनकी कंपनी रिलायंस इंडस्‍ट्रीज बाजार पूंजीकरण के हिसाब से भारत की सबसे मूल्‍यवान कंपनी बनी हुई है।

स्‍टील किंग और प्रसिद्ध उद्यमी लक्ष्‍मी मित्‍तल फोर्ब्‍स की सूची में दूसरे स्‍थान पर बने हुए हैं। उनकी संपत्ति 16 बिलियन डॉलर दर्ज की गई है। दुनिया की सबसे बड़ी इस्‍पात निर्माता कंपनी आर्सेलर मित्‍तल के शेयरों में गिरावट आने के बाद उनकी संपत्ति में 3.2 बिलियन घटी है। यूरोप में मांग की कमी और उत्‍पादन लागत बढ़ने के बाद उनकी कंपनी के शेयरों पर दबाव बढा।

विप्रो के संस्‍थापक अजीम प्रेमजी इस सूची में तीसरे स्‍थान पर हैं। उनकी कुल संपत्ति 12.2 बिलियन डॉलर दर्ज की गई है। हालांकि इसमें बीते साल की तुलना में गिरावट आई है। इस सूची में चौथे स्‍थान पर पलोंजी मिस्‍त्री (9.8 बिलियन डॉलर), पांचवें पर दिलीप सांघवी (9.2 बिलियन डॉलर), छठे स्‍थान पर आदि गोदरेज (9 बिलियन डॉलर), सातवें स्‍थान पर सावित्री जिंदल (8.2 बिलियन डॉलर), आठवें स्‍थान पर शशि एवं रवि रुइया (8.1 बिलियन डॉलर), नौंवें स्‍थान पर हिंदुजा ब्रदर्स (8 बिलियन डॉलर) और दसवें स्‍थान पर कुमार मंगलम बिड़ला (7.8 बिलियन डॉलर) हैं।

First Published: Thursday, October 25, 2012, 11:00

comments powered by Disqus