Last Updated: Friday, October 12, 2012, 23:55
नई दिल्ली : सार्वजनिक क्षेत्र की विमानन कंपनी एयर इंडिया अपना मुख्यालय मुंबई से दिल्ली लाएगी। हालांकि, इसके लिए तिथि अभी तक तय नहीं की गई है।
आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि कंपनी के लिए दिल्ली हवाईअड्डा एक प्रमुख परिचालन हब के तौर पर उभरने से एयर इंडिया की ज्यादातर उड़ानें यहां से परिचालित हैं।
कंपनी को संकट से उबारने की योजना के तहत यदि एयर इंडिया कुछ निश्चित मापदंडों को पूरा करती है और तय समय सीमा के भीतर अपना निष्पादन सुधारती है तो सरकार ने उसे नौ साल में 30,000 करोड़ रुपए का पैकेज उपलब्ध कराने का वादा किया है।
उन्होंने कहा कि कंपनी का मुख्यालय मुंबई से दिल्ली ले जाना और मुंबई के नरीमन प्वाइंट स्थित 23 मंजिला इमारत में खाली जगह को किराए पर देना, कंपनी की परिसंपत्तियों का आर्थिक उपयोग करने की पहल का हिस्सा है। (एजेंसी)
First Published: Friday, October 12, 2012, 23:55