Last Updated: Tuesday, December 4, 2012, 23:41

नई दिल्ली/हेलसिंकी : फिनलैंड की मोबाइल हैंडसेट कंपनी नोकिया ने कहा है कि वह एसपो में अपने मुख्यालय भवन को रीयल एस्टेट निवेश कंपनी एक्सिलियान को 17 करोड़ यूरो (लगभग 1,218 करोड़ रुपये) में बेचेगी। संकट से जूझ रही हैंडसेट कंपनी लागत में कटौती के मद्देनजर यह कदम उठा रही है।
नोकिया ने एक बयान में कहा, ‘‘कंपनी ने एसपो में अपनी मुख्यालय इमारत को फिनलैंड की एक्सिलियान को बेचने पर सहमति दी है। यह सौदा 17 करोड़ यूरो में होगा।’’ (एजेंसी)
First Published: Tuesday, December 4, 2012, 23:41