मुझे प्रोस्टेट कैंसर पर स्वस्थ हूं: बफेट - Zee News हिंदी

मुझे प्रोस्टेट कैंसर पर स्वस्थ हूं: बफेट

न्यूयॉर्क : मशहूर व्यवसायी वारेन बफेट ने कहा है कि उन्हें प्रोस्टेट कैंसर हो गया है, लेकिन उन्होंने साथ ही यह भी कहा कि उनका कैंसर जानलेवा स्तर पर नहीं है और वह सौ फीसदी स्वस्थ्य महसूस कर रहे हैं। अपने शेयर धारकों को लिखे एक पत्र में बर्कशायर हैथवे के प्रमुख ने बताया है कि उन्हें बुधवार को प्रथम चरण का प्रोस्टेट कैंसर होने का पता चला है तथा जुलाई में उनका दो माह का नियमित रेडिएशन उपचार शुरू होगा।

 

81 वर्षीय निवेशक और समाजसेवी ने पत्र में लिखा है, ‘अच्छी खबर यह है कि मुझे मेरे डॉक्टरों ने बताया कि मुझे कैंसर के चलते दूर-दूर तक कोई जानलेवा खतरा नहीं है।’ बफेट ने कहा है कि उनके कैट स्कैन, बोन स्कैन तथा एमआरआई से लेकर कई मेडिकल टेस्ट हुए हैं। इन टेस्ट में शरीर के किसी भी अन्य हिस्से में कैंसर होने की कोई आशंका नहीं दर्शायी गई है।

 

बफे का रेडिएशन उपचार मध्य जुलाई में शुरू होगा और इस दौरान वह यात्रा नहीं कर सकेंगे लेकिन उनकी नियमित दिनचर्या में कोई बदलाव नहीं आएगा। उन्होंने कहा, ‘मैं बेहद स्वस्थ महसूस कर रहा हूं जैसा कि सामान्य रूप से अच्छी सेहत होने  पर महसूस करता हूं और मैं सौ फीसदी ऊर्जावान हूं।’ (एजेंसी)

First Published: Wednesday, April 18, 2012, 11:12

comments powered by Disqus