Last Updated: Monday, January 14, 2013, 16:30
कोच्चि : मुथूट फाइनेंस ने कहा कि दिसंबर, 2012 को समाप्त तीसरी तिमाही के दौरान उसका शुद्ध लाभ बढ़कर 270 करोड़ रुपये पहुंच गया।
कंपनी के चेयरमैन एम.जी. जार्ज मुथूट ने यहां संवाददाताओं को बताया कि बीते वित्त वर्ष की इसी अवधि में कंपनी को 251 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।
समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी की कुल आय 11 प्रतिशत बढ़कर 1,365 करोड़ रुपये रही जो बीते वित्त वर्ष की इसी अवधि में 1,230 करोड़ रुपये थी। (एजेंसी)
First Published: Monday, January 14, 2013, 16:30