Last Updated: Monday, November 12, 2012, 12:48

नई दिल्ली: चीनी, दाल और सब्जी जैसे खाद्य उत्पादों और कपड़े आदि की कीमत में बढ़ोतरी के कारण खुदरा मुद्रास्फीति अक्तूबर में दहाई अंक के करीब 9.75 फीसद पर पहुंच गई। उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) पर आधारित मुद्रास्फीति इससे पिछले महीने 9.73 फीसद थी।
समीक्षाधीन अवधि में सबसे अधिक चीनी की 19.61 फीसद कीमत बढ़ी। इसके बाद खाद्य तेल का स्थान रहा जो 17.92 फीसद महंगा हुआ जबकि दालें सालाना स्तर पर 14.89 फीसद महंगी हुईं। इस महीने सब्जियों की कीमत 10.74 फीसद जबकि मांस-मछली और अंडों की कीमत 12.18 फीसद बढ़ी। इसी तरह कपड़े और जूते सालाना स्तर पर 10.47 फीसद महंगे हुए।
शहरी क्षेत्रों में खुदरा मुद्रास्फीति अक्तूबर में घटकर 9.46 फीसद हो गई, जबकि इससे पिछले महीने यह 9.72 फीसद थी। हालांकि अक्तूबर माह में ग्रामीण जनता के लिए सीपीआई बढ़कर 9.92 फीसद हो गई।
सांख्यिकी एवं कार्यक्रम क्रियान्वयन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीकांत जेना ने कहा कि सभी अस्थाई (सभी समूहों) का सीपीआई का अक्तूबर 2012 का ग्रामीण, शहरी और संयुक्त आंकड़ा क्रमश: 126.7, 122.6 और 124.9 रहा। मुद्रास्फीति के उच्च स्तर पर बरकरार रहने के मद्देनजर रिजर्व बैंक ने पिछले महीने अपनी ब्याज दर को अपरिवर्तित रखा था। (एजेंसी)
First Published: Monday, November 12, 2012, 12:48