मुद्रास्फीति का अनुमान गलत साबित हुआ:मोंटेक - Zee News हिंदी

मुद्रास्फीति का अनुमान गलत साबित हुआ:मोंटेक

नई दिल्ली: योजना आयोग के उपाध्यक्ष मोंटेक सिंह अहलूवालिया ने रविवार को माना कि मुद्रास्फीति के नीचे आने के बारे में उनका अनुमान गलत साबित हुआ है। मुद्रास्फीति दोहरे अंक के आसपास बनी हुई है।

 

एक टेलीविजन न्यूज चैनल के साथ पूछे गये एक सवाल के जवाब में अहलूवालिया ने कहा, ‘यह सही है कि हम काफी पहले मुद्रास्फीति में नरमी की उम्मीद कर रहे थे। इसके कारण एक सीमा तक हमारी विश्वसनीयता पर सवाल उठे हैं।’ उनसे सरकार के मुद्रास्फीति के बारे में दिये गये अनुमान और उसके बार-बार विफल होने के बारे में पूछा गया था।

 

उन्होंने कहा, ‘आपको यह ध्यान रखना चाहिए कि अल्पकाल में अनुमान में गलती होने की संभावना है।’ हालांकि उन्होंने कहा कि मुद्रास्फीति मार्च 2012 तक 7 से 7.5 प्रतिशत पर आने का अनुमान है।

 

अहलूवालिया ने कहा कि सकल मुद्रास्फीति अक्तूबर महीने में 9.73 प्रतिशत रही। इससे पूर्व पांच नवंबर को समाप्त सप्ताह के दौरान खाद्य मुद्रास्फीति 10.63 प्रतिशत थी।

 

सरकार के बार-बार दावे के बावजूद मुद्रास्फीति उंची बनी हुई है। नीतियों में गतिहीनता को लेकर उद्योग जगत की आलोचना के बारे में आहलूवालिया ने कहा, ‘उद्योग का ध्यान उन फैसलों पर रहा है जो बुनियादी ढांचा परियोजनाओं को रोके हुए हैं न कि वित्तीय सुधार को लेकर।’

 

उन्होंने कहा, ‘सरकार सुधारों को आगे बढ़ाने को लेकर गंभीर है लेकिन राजनीतिक आमसहमति की जरूरत है और अगर जीएसटी, डीटीसी जैसे अन्य सुधारों में देरी होती है तो इसका मतलब यह नहीं है कि वे लागू नहीं होंगे।’

 

बहुब्रांड खुदरा क्षेत्र खोले जाने के बारे में पूछे गये सवाल के जवाब के में आहलूवालिया ने कहा कि सरकार माह के अंत तक इस बारे में निर्णय करेगी। आर्थिक वृद्धि के बारे में उन्होंने कहा कि विकसित देशों में नरमी के कारण आर्थिक वृद्धि दर कुछ कम हो सकती है।  उन्होंने कहा कि आर्थिक वृद्धि चालू वित्त वर्ष में 7 से 7.5 प्रतिशत रह सकती है जो वित्त वर्ष 2010-11 में 8.5 प्रतिशत थी। (एजेंसी)

First Published: Monday, November 21, 2011, 10:56

comments powered by Disqus