मुद्रास्फीति जनित मंदी का खतरा नहीं : पीएम

मुद्रास्फीति जनित मंदी का खतरा नहीं : पीएम

मुद्रास्फीति जनित मंदी का खतरा नहीं : पीएमएयर इंडिया के विशेष विमान से : प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने भारतीय अर्थव्यवस्था में विश्वास को बहाल करने के लिए निवेशकों को सुधार सहित प्रत्येक कदम के प्रति आश्वस्त किया और उच्च विकास दर, निम्न महंगाई दर और रुपये की गिरावट के थमने की उम्मीद जाहिर की। उन्होंने कहा, `यहां मुद्रास्फीति जनित मंदी का खतरा नहीं है।`

जी-20 एवं पृथ्वी शिखर सम्मेलन में भाग लेकर वापस लौट रहे प्रधानमंत्री से जब भारत की रेटिंग में गिरावट के विषय में पूछा गया तो उन्होंने कहा, `हमें प्रत्यक्ष एवं संस्थागत दोनों प्रकार के विदेशी निवेश की जरूरत है। यदि रास्ते में कोई भी बाधा आएगी और कोई नीतिगत अवरोध आएगा तो हम उससे प्रभावशाली एवं विश्वसनीय ढंग से निपटेंगे।`

प्रधानमंत्री ने कहा कि अर्थव्यवस्था के उच्च विकास दर की पटरी पर लाने के लिए देश को सभी जरूरी कदम उठाने होंगे। उन्होंने कहा, `राजस्व प्रबंधन के सम्बंध में कुछ समस्याएं हैं। हम समस्याओं का सामना प्रभावशाली एवं विश्वसनीय ढंग से करेंगे।` प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्हें भारतीय अर्थव्यवस्था पर कोई गम्भीर खतरा नजर नहीं आता और उन्हें लगता है कि रिजर्व बैंक ब्याज दरों, महंगाई दर और रुपये की गिरावट से निपटने के लिए सक्षम है।

प्रधानमंत्री का मानना है कि यहां कई मुद्दे हैं जिसपर ध्यान देने की जरूरत है। उन्होंने कहा, `बहुत ढेर सारी चींजें सही नहीं हो रही हैं जिनकी उत्पत्ति भारत के बाहर हुई है। 2008 के वित्तीय संकट ने हमारी वृद्धि दर को प्रभावित किया था। हमारी विकास दर नौ फीसदी से गिरकर 6.7 फीसदी आ गई।` (एजेंसी)

First Published: Sunday, June 24, 2012, 09:32

comments powered by Disqus