मुद्रास्फीति में कमी पर प्रणव-मोंटेक खुश - Zee News हिंदी

मुद्रास्फीति में कमी पर प्रणव-मोंटेक खुश

नई दिल्ली : मुद्रास्फीति के जनवरी में 25 महीने के निम्नतम स्तर 6.55 फीसदी पर पहुंचने के बीच वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी और योजना आयोग के उपाध्यक्ष मोंटेक सिंह अहलूवालिया ने प्रसन्नता जाहिर की है।

 

मंगलवार को संवाददाताओं से बातचीत में वित्त मंत्री ने कहा कि महंगाई दर अभी स्वीकार्य स्तर पर नहीं पहुंची है। उन्होंने उम्मीद जताई कि इसमें और कमी होगी। मुखर्जी की यह टिप्पणी उस वक्त आई है जबकि सस्ते खाद्य उत्पादों के कारण जनवरी में सकल मुद्रास्फीति 6.55 फीसदी पर आ गई। थोक मूल्य सूचकांक आधारित महंगाई दर दिसंबर, 2011 में 7.47 फीसदी थी। आधिकारिक आंकड़े के मुताबिक खाद्य मुद्रास्फीति जनवरी में शून्य से 0.52 फीसदी नीचे थे।

 

योजना आयोग के उपाध्यक्ष मोंटेक सिंह अहलूवालिया ने कहा, ‘मैं सचमुच खुश हूं कि मुद्रास्फीति घटी है। मुझे उम्मीद है कि हम आने वाले महीनों में मुद्रास्फीति को नियंत्रित रख सकेंगे।’ उन्होंने कहा, ‘मैंने कहा था कि यदि मुद्रास्फीति जनवरी में कम नहीं होती तो लोगों का सरकार की आलोचना करना उचित होता। जनवरी में यह कम हुई है इसलिए इससे जाहिर होता है कि हम जानते हैं कि हम क्या कर रहे हैं।’

 

यहां जारी आंकड़े के मुताबिक थोक मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति दिसंबर 2011 में 7.47 फीसद पर थी। पिछले साल जनवरी में यह 9.47 फीसद पर थी। मार्च के अंत तक की मुद्रास्फीति के बारे में पूछने पर अहलूवालिया ने कहा, ‘‘हमने अभी हालात की समीक्षा नहीं की है कि मार्च तक क्या होगा। लेकिन यदि यह मेरे अनुमान से बेहतर हो तो अच्छा होगा।’ (एजेंसी)

First Published: Tuesday, February 14, 2012, 13:57

comments powered by Disqus