मुद्रास्फीति में जारी रहेगी गिरावट - Zee News हिंदी

मुद्रास्फीति में जारी रहेगी गिरावट

नई दिल्ली: मुद्रास्फीति गिरकर इकाई अंक में आने से उत्साहित वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी ने गुरुवार को कहा कि उम्मीद है कि सामानों की कीमतों में गिरावट का सिलसिला जारी रहेगा।

 

संसद के बाहर संवाददाताओं से मुखर्जी ने कहा, ‘यदि यही रूख नवंबर के अगले दो हफ्तों में भी जारी रहा तो मुझे उम्मीद है कि मुद्रास्फीति में कमी आएगी और साल के अंत में आने वाले मुद्रास्फीति के आंकड़ों पर इसका असर दिखेगा।’

 

उन्होंने कहा कि अक्तूबर के लगातार दो हफ्ते से खाद्य मुद्रास्फीति और गैर-खाद्य मुद्रास्फीति में गिरावट आ रही है। खाद्य मुद्रास्फीति में अधिक गिरावट आयी है।

 

वित्त मंत्री ने कहा कि सामान्य तौर मैं साप्ताहिक आंकड़ों पर अधिक विश्वास नहीं करता। लेकिन यदि यही रूख कायम रहा तो, हमें बेहतर परिणाम की उम्मीद करनी चाहिए।

 

खाद्य मुद्रास्फीति 12 नवंबर को समाप्त सप्ताह के दौरान दहाई अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे 9.01 फीसद पर आ गई। हालांकि, इसके बावजूद आलू, प्याज और गेहूं को छोड़कर ज्यादातर खाद्य पदार्थों के दाम अब भी पिछले साल की तुलना में उंचे बने हुए हैं।

 

थोक मूल्य सूचकांक पर आधारित खाद्य मुद्रास्फीति इससे पिछले सप्ताह 10.63 फीसद पर थी। खाद्य उत्पादों की मंहगाई दर पिछले साल इसी सप्ताह के दौरान 11.38 फीसद पर थी। (एजेंसी)

First Published: Thursday, November 24, 2011, 14:58

comments powered by Disqus