मुनाफा वसूली से सेंसेक्स 63 अंक टूटा

मुनाफा वसूली से सेंसेक्स 63 अंक टूटा

मुनाफा वसूली से सेंसेक्स 63 अंक टूटामुंबई : राज्यसभा में खुदरा क्षेत्र में एफडीआई के पक्ष में मतदान के बावजूद निवेशकों की उच्च स्तर पर मुनाफा वसूली से शेयर बाजार में तीन दिन से जारी तेजी आज थम गई और बीएसई सेंसेक्स 63 अंक टूट गया।

पिछले तीन कारोबारी सत्रों में 182 अंक की बढ़त हासिल करने वाला सेंसेक्स शुक्रवार को 62.70 अंक की गिरावट के साथ 19,424.10 अंक पर बंद हुआ। इसी तरह, नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 23.50 अंक नीचे 5,907.40 अंक पर आ टिका। कारोबार के दौरान निफ्टी 5,949.85 अंक तक उपर चला गया था।

ब्रोकरों ने कहा कि निवेशकों ने उच्च स्तर पर मौजूद शेयरों में मुनाफा वसूली की जिससे बाजार में तेजी कायम न रह सकी। आईटी शेयरों पर दबाव बना हुआ है। सरकार ने बहु.ब्रांड खुदरा क्षेत्र में एफडीआई की अनुमति देने के अपने विवादित निर्णय पर आज संसद की मंजूरी हासिल कर ली। बसपा द्वारा प्रस्ताव के पक्ष में मतदान करने से यह प्रस्ताव राज्यसभा में भी पारित हो गया।

उन्होंने कहा कि यूरोपीय बाजारों से कमजोर रुख से भी निवेशकों ने सतर्कता का रुख अपनाया। सेंसेक्स में शामिल 30 में से 19 कंपनियों के शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। (एजेंसी)

First Published: Friday, December 7, 2012, 16:50

comments powered by Disqus