Last Updated: Wednesday, September 11, 2013, 11:51

मुंबई : एशियाई क्षेत्र में मिले-जुले रझान के बीच बंबई शेयर बाजार का सूचकांक सेंसेक्स बुधवार को कोषों और खुदरा निवेशकों की मुनाफा वसूली के कारण करीब 157 अंक लुढ़क गया।
तीस शेयरों वाला सूचकांक 156.98 अंक या 0.79 प्रतिशत लुढ़ककर 19,840.11 पर आ गया। सबसे अधिक बिकवाली इन्फोसिस, रिलायंस इंडस्ट्रीज और आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में हुई। सेंसेक्स में पिछले चार कारोबार सत्रों में 1,757 अंकों की तेजी दर्ज हुई।
इसी तरह, नेशनल स्टाक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी भी 42.85 अंक या 0.73 प्रतिशत घटकर 5,853.90 पर आ गया। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, September 11, 2013, 10:16