Last Updated: Sunday, February 12, 2012, 06:24
नई दिल्ली: शेयर बाजार में लगातार छठे सप्ताह तक लाभ में रहने के बाद चालू सप्ताह में बाजार में कुछ तकनीकी सुधार देखने को मिल सकता है। निवेशक कुछ मुनाफावसूली कर सकते हैं।
विदेशी संस्थागत निवेशकों की ओर से देश में लगातार पूंजी अंत:प्रवाह के कारण बंबई शेयर बाजार के सेंसेक्स में तेजी कायम रही और इस वर्ष अभी तक करीब 14 प्रतिशत बढ़ चुका है।
सीएनआई रिसर्च के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक किशोर ओस्तवल ने कहा, शेयर बाजार में तकनीकी सुधार का आना बाकी है। चालू सप्ताह बाजार का रुख तय करने वाला साबित होगा। यह देखने वाली बात है कि व्यापारी अपने सौदों को मार्च तक खींचते हैं कि नहीं। बाजार विश्लेषकों का मानना है कि बाजार में जोरदार तेजी देखने को मिली है जिसे अधिक समय तक कायम नहीं रखा जा सकता है तथा निवेशकों को मुनाफावसूली के अवसर को चुकना नहीं चाहिये।
विदेशी बाजारों से संकेत लेते हुए सोमवार को बाजार के नीचा खुलने की उम्मीद है क्योंकि शुक्रवार को अमेरिकी शेयर बाजार सहित विदेशी बाजार हानि दर्शाते बंद हुए थे। ऐंजल ब्रोकिंग ने अपनी रिपोर्ट में कहा, ‘कुछ मुनाफावसूली देखने को मिल सकती है।’
इस सप्ताह निवेशकों का ध्यान कोल इंडिया, एसबीआई, टाटा मोटर्स तथा सिपला जैसी प्रमुख कंपनियों के दिसंबर तिमाही में वित्तीय नतीजे पर होंगे। इसके अलावा जनवरी के मुद्रास्फीति आंकड़ों पर भी नजर होगी जो 14 फरवरी को आना है।
वैश्विक स्तर पर यूनान के प्रोत्साहन पैकेज को लेकर बातचीत के नतीजे पर भी नजर होगी। बाजार सूत्रों का कहना है कि शेयर बाजार में जो तेजी थी वह पिछले वर्ष की अत्यधिक गिरावट के बाद आने वाली तेजी है।
उन्होंने यह भी कहा कि बाजार में कुछ सकारात्मक रुख हैं जो बाजार में सुधार को कायम रख सकते हैं। रुपये में जो पिछले वर्ष की गिरावट थी उससे वह उबर गया है और विदेशी निवेशकों की भारतीय शेयरों में लिवाली की इच्छा दिख रही है।
चालू कैंलेंडर वर्ष की शुरुआत के बाद से बाजार में हाल की तेजी के लिए जिम्मेदार विदेशी संस्थागत निवेशकों ने सप्ताह के दौरान 3,893.62 करोड़ रुपये के शेयरों की खरीद की। इसमें 10 फरवरी का प्रारंभिक आंकड़ा भी शामिल है।
(एजेंसी)
First Published: Sunday, February 12, 2012, 11:54