Last Updated: Thursday, November 8, 2012, 10:34
मुंबई : कोषों तथा खुदरा निवेशकों की मुनाफावसूली और वैश्विक बाजारों के कमजोर रुख से गुरुवार को 166 अंक की गिरावट के साथ खुला। इससे पिछले छह सत्रों में सेंसेक्स में तेजी दर्ज हुई थी।
पिछले छह सत्रों में 470 अंक गंवाने वाला 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 165.96 अंक या 0.87 प्रतिशत के नुकसान से 18,736.45 अंक पर आ गया।
रीयल्टी, बिजली, बैंकिंग और आईटी वर्ग के शेयरों में गिरावट थी। इसी तरह नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 66.15 अंक या 1.14 फीसद के नुकसान के साथ 5,693.95 अंक पर आ गया। (एजेंसी)
First Published: Thursday, November 8, 2012, 09:45