मुनाफावसूली से सेंसेक्स 22 अंक लुढ़ककर बंद

मुनाफावसूली से सेंसेक्स 22 अंक लुढ़ककर बंद

मुनाफावसूली से सेंसेक्स 22 अंक लुढ़ककर बंद मुंबई : निवेशकों द्वारा टीसीएस, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा मोटर्स और बजाज ऑटो जैसी बड़ी कंपनियों के शेयरों में मुनाफावसूली से आज बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 22 अंक के नुकसान के साथ बंद हुआ। एक समय दिन का निचला स्तर 19,520.51 अंक छूने के बाद अंत में सेंसेक्स 22.08 अंक या 0.11 फीसदी की गिरावट के साथ 19,453.92 अंक पर आ गया। पिछले दो सत्रों में सेंसेक्स में 232 अंक की बढ़त दर्ज हुई थी।

इसी तरह नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 13.20 अंक या 0.22 फीसद के नुकसान के साथ 5,916.40 अंक पर आ गया। ब्रोकरों ने कहा कि बाजार में हाल में आई तेजी के बाद मुनाफा वसूली को लेकर बाजार में कुछ झिझक देखने को मिली। उन्होंने कहा कि यूरोपीय क्षेत्र में मजबूती से बाजार की गिरावट कुछ थम सकी।

सेंसेक्स की 30 कंपनियों में इन्फोसिस, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, रिलायंस इंडस्ट्रीज तथा बजाज आटो सहित 15 के शेयरों में नुकसान रहा। विभिन्न वर्गों के शेयर सूचकांकों में टिकाउ उपभोक्ता कंपनियों के वर्ग में सबसे ज्यादा 0.97 प्रतिशत की गिरावट आई और यह 7,723.79 अंक पर आ गया। इसी तरह वाहन वर्ग के सूचकांक में 0.76 प्रतिशत, पूंजीगत सामान में 0.72 प्रतिशत का नुकसान रहा। (एजेंसी)

First Published: Thursday, December 20, 2012, 17:07

comments powered by Disqus