Last Updated: Monday, December 10, 2012, 18:14

नई दिल्ली : सरकार को उम्मीद है कि वह अगले साल से देश में मुफ्त रोमिंग सुविधा लागू कर पाएगी। वहीं प्रमुख दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल ने आज कहा कि मुफ्त रोमिंग को लागू करने से पहले विभिन्न सर्किलों में भिन्न स्पेक्ट्रम मूल्य और दरों से संबंधित मुद्दों को सुलझाना जरूरी है।
भारती एयरटेल के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (भारत और दक्षिण एशिया) संजय कपूर ने आज यहां एसोचैम के एक कार्यक्रम के मौके पर संवाददाताओं से कहा, ‘‘इस मुद्दे को व्यापक आधार पर देखा जाना चाहिए। यह सिर्फ एक हिस्से के बारे में नहीं है, इसमें एसटीडी शामिल है। हमें देश के 22 सर्किलों को देखना है। प्रत्येक राज्य में स्पेक्ट्रम का मूल्य अलग हैं। दरों में अंतर है।’’ कपूर ने कहा कि इन सभी मसलों पर अध्ययन के बाद ही कोई इस पर टिप्पणी कर सकता है। दूरसंचार मंत्री कपिल सिब्बल ने सितंबर में कहा था कि मोबाइल फोन ग्राहकों को अगले साल से रोमिंग शुल्क अदा नहीं करना होगा। उस समय तक ‘एक देश, मुफ्त रोमिंग’ को लागू कर दिया जाएगा, जिसकी घोषणा इसी साल की गई है।
इस साल मई में मंजूर राष्ट्रीय दूरसंचार नीति, 2012 में रोमिंग शुल्क को समाप्त करने का लक्ष्य रखा गया है। इससे मोबाइल फोन ग्राहक देशभर में एक ही नंबर का इस्तेमाल बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के भुगतान के कर सकेंगे। चार सर्किलों में स्पेक्ट्रम के आरक्षित मूल्य में कटौती के बारे में पूछे जाने पर कपूर ने कहा, ‘‘मैं कोई टिप्पणी करने की स्थिति में नहीं हूं। लेकिन इसके साथ ही उन्होंने जोड़ा कि कीमत जितनी कम होगी, भागीदारी उतनी ज्यादा होगा। यह देश में प्रतिस्पर्धा के लिए अच्छी बात है।’’ यह पूछे जाने पर कि क्या एयरटेल इसमें भाग लेगी, कपूर ने कहा कि अभी हम इसे तय करेंगे। (एजेंसी)
First Published: Monday, December 10, 2012, 18:14