Last Updated: Tuesday, November 13, 2012, 12:57

मुम्बई : करीब 1,800 मोबाइल फोन टावर के अवैध होने के बीच बृहण मुम्बई नगर निगम (बीएमसी) इन आपरेटरों के खिलाफ कार्रवाई करने पर विचार कर रही है। बीएमसी के आयुक्त सीताराम कुंते ने इस आशय की जानकारी दी है।
बीएमसी ने आश्वासन दिया है कि वह मोबाइल टावर पर अपनी नीति में संशोधन करेगा और यह सुनिश्चित करेगा कि किसी इमारत पर दो से अधिक मोबाइल टावर नहीं लगाए जाएं। नगर निगम की आम सभा की हाल की बैठक में मोबाइल टावर से फैलने वाले विकिरण के खतरों पर चर्चा की गई।
बीएमसी के पाषर्दों ने ऐसे अवैध मोबाइल टावर आपरेटरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की जो कैंसर, सिर दर्द जैसे स्वास्थ्य संबंधी खतरों के लिए जिम्मेदार हैं।
कुंते ने संवाददाताओं से कहा, बीएमसी को ऐसे अवैध मोबाइल टावर हटाने का अधिकार है। मेट्रो में 3,600 मोबाइल टावर हैं जिनमें से 1,800 अवैध हैं। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, November 13, 2012, 12:57