Last Updated: Monday, November 12, 2012, 19:22

मुंबई : दिवाली के दिन कल मुहुर्त सौदों के साथ नये संवत वर्ष की शुरुआत के लिये शेयर बाजार पूरी तैयारी में है। शेयर बाजार को नये सम्वत वर्ष से काफी उम्मीद है क्योंकि बीते सम्वत वर्ष में निवेशकों की कुल संपत्ति में पांच लाख करोड़ रुपये से अधिक की वृद्धि हुई है।
हिंदू पंचांग के अनुसार कल दिवाली के अवसर पर संवत वर्ष 2069 शुरू होगा। दिवाली को रोशनी व संपन्नता के त्योहार के रूप में मनाया जाता है और इस दिन धन की देवी लक्ष्मी की पूजा होती है।
पिछली दिवाली के बाद से शेयर बाजार सेंसेक्स में लगभग आठ प्रतिशत तेजी आई है। सभी सूचीबद्ध शेयरों के बाजार मूल्य के हिसाब से इस दौरान निवेशकों की कुल संपत्ति पांच लाख करोड़ रुपये बढ़कर लगभग 66 लाख करोड़ रुपये हो गई।
सूचकांक आधारित 30 कंपनियों के शेयरों का बाजार मूल्य लगभग दो लाख करोड़ रुपये बढ़कर 30.5 लाख करोड़ रुपये हो गया। बाजार विश्लेषकों को उम्मीद है कि यह दिवाली दलाल स्ट्रीट पर रोशनी की सौगात लेकर आएगी। बाजारों में कल मुहूर्त कारोबार हेागा।
संवत 2069 कल से शुरू होगा और त्योहारी उम्मीदों को देखते हुए सेंसेक्स के 18,700 के आसपास रहने की उम्मीद है। तीस शेयर आधारित सेंसेक्स इस समय 18,683.68 अंक के आसपास है। पिछली दिवाली के बाद से संसेक्स में लगभग 1400 अंक या आठ प्रतिशत की तेजी आई है। (एजेंसी)
First Published: Monday, November 12, 2012, 19:04