Last Updated: Thursday, October 27, 2011, 02:59
मुंबई: दीवाली के मौके पर बुधवार को शेयर बाजारों में सवा घंटे का विशेष मुहूर्त सत्र आयोजित किया गया। बाजार दोपहर बाद 4.45 पर खुले और शाम छह बजे बंद हुए। इस दौरान शेयर बाजारों में मिलाजुला रुख रहा। प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 33.97 और निफ्टी 10.2 फीसदी बढ़कर बंद हुए।
मुहूर्त कारोबार के दौरान बम्बई स्टाक एक्सचेंज का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 17,336.34 अंक पर खुला। मंगलवार को यह 17,254.86 अंक पर बंद हुआ था।
सेंसेक्स 33.97 अंकों यानी 0.2 फीसदी की वृद्धि के साथ 17,288.83 अंक पर बंद हुआ। इसी तरह नेशनल स्टाक एक्सचेंज का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 10.2 यानी 0.2 फीसदी की वृद्धि के साथ 5201.8 अंक पर बंद हुआ।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, October 27, 2011, 08:41