Last Updated: Tuesday, November 13, 2012, 18:03
मुम्बई : देश के दो प्रमुख शेयर बाजारों में मंगलवार को दीपावली के मौके पर विशेष मुहूर्त कारोबार में गिरावट देखी गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 51.47 अंकों की गिरावट के साथ 18,618.87 पर और निफ्टी 16.75 अंकों की गिरावट के साथ 5,666.95 पर बंद हुए। बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 58.61 अंकों की तेजी के साथ 18,728.95 पर खुला और 0.28 फीसदी या 51.47 अंकों की गिरावट के साथ 18,618.87 पर बंद हुआ। सेंसेक्स ने पूरे सत्र में 18,732.71 के ऊपरी तथा 18,592.21 के निचले स्तर को छुआ।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 6.00 अंकों की तेजी के साथ 5,689.70 पर खुला और 0.29 फीसदी या 16.75 अंकों की गिरावट के साथ 5,666.95 पर बंद हुआ। पूरे कारोबारी सत्र में निफ्टी ने 5,698.25 के ऊपरी तथा 5,660.35 के निचले स्तर को छुआ।
हर साल दीपावली के मौके पर बीएसई और एनएसई में साधारण कारोबार नहीं होता है और मुहूर्त कारोबार सम्पन्न किया जाता है। इसका समय हर साल अलग अलग होता है। इस वर्ष यह 3.45 बजे अपराह्न् शुरू हुआ, और 5.00 बजे शाम तक चला। बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में तेजी रही। मिडकैप 47.01 अंकों की तेजी के साथ 6,729.30 पर और स्मॉलकैप 88.12 अंकों की तेजी के साथ 7,172.15 पर बंद हुआ। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, November 13, 2012, 17:51