Last Updated: Monday, April 30, 2012, 10:57
मुंबई: वैश्विक रेटिंग एजेंसी मूडीज इन्वेस्टर सर्विस ने सोमवार को कहा कि वह भारत के निजी क्षेत्र के शीर्ष तीन बैंकों आईसीआईसीआई, एचडीएफसी एवं एक्सिस बैंक की रेटिंग में सम्भावित कमी के लिए समीक्षा करेगी। इस समीक्षा का कारण भारत की साख में कमी होना है। वर्तमान में इन तीन बैंकों की रेटिंग भारत की साख रेटिंग से ऊपर है।
पिछले हफ्ते एक अन्य रेटिंग एजेंसी स्टैंडर्ड एंड पूअर्स ने आईसीआईसीआई, एचडीएफसी एवं एक्सिस बैंक की रेटिंग सहित भारत के आर्थिक परिदृश्य की रेटिंग को घटाकर स्थिर से नकारात्मक कर दिया था। रेटिंग में कमी के कारण इन कम्पनियों को कर्ज लेने में दिक्कत का सामना करना पड़ेगा। इसके अलावा विदेशी बाजारों से धन उगाहने में भी समस्याएं आएंगी। (एजेंसी)
First Published: Monday, April 30, 2012, 16:27