Last Updated: Monday, March 4, 2013, 16:28

नई दिल्ली : भारत की साख के लिए बेहतर उम्मीद जाहिर करते हुए वैश्विक रेटिंग एजेंसी मूडीज ने सोमवार को वित्त मंत्री पी चिदंबरम के बजट की सराहना करते हुए कहा कि यह राजकोषीय घाटा कम करने की राह पर अग्रसर है और इससे साख निर्धारण बेहतर होगा।
मूडीज ने भारत की साख संबंधी दृष्टिकोण में कहा, ‘भारत के बजट में ऋण पुनर्गठन का यथार्थवादी लक्ष्य रख गया है जिससे देश का साख निर्धारण बेहतर हो सकता है।’
चिदंबरम ने 2013-14 के बजट में राजकोषीय घाटे को सकल घरेलू उत्पाद के 4.8 फीसद करने का लक्ष्य रखा है जबकि चालू वित्त वर्ष के लिए संशोधित अनुमान 5.2 फीसद है।
रेटिंग एजेंसी ने कहा, ‘वृद्धि दर में कमी और आगामी चुनाव के मद्देनजर राजकोषीय घाटे में मामूली कमी का यह लक्ष्य भारत के वृहत्-आर्थिक असंतुलन को ठीक करने की कोशिश है जो साख निर्धारण के लिए अच्छा है।’
इससे पहले सरकार की राजकोषीय स्थिति खराब होने के मद्देनजर स्टैंडर्ड एंड पूअर्स और फिच जैसी रेटिंग एजेंसी ने भारत की साख घटाकर ‘जंक’ का संकेत दिया था। बजट प्रस्तावों के मद्देनजर ये रेटिंग एजेंसियां ताजा आकलन कर सकती हैं।
मूडीज ने भारत को बीएए3 की रेटिंग दी थी जिससे निवेश श्रेणी रेटिंग में स्थिर दृष्टिकोण का संकेत मिलता है। (एजेंसी)
First Published: Monday, March 4, 2013, 16:28