Last Updated: Friday, July 19, 2013, 15:06

वाशिंगटन: रेटिंग एजेंसी मूडीज ने अमेरिका की वित्तीय साख का परिदृश्य ‘नकारात्मक’ से सुधारकर ‘स्थिर’ कर दिया है। इसके लिए मूडीज ने संघीय सरकार के रिण को अधिक टिकाउ रास्ते पर ले जाने के प्रयास को वजह बताया है।
मूडीज ने अमेरिका के सरकारी बांड की एडबलस्मालए रेटिंग के परिदृश्य को फिर से स्थिर कर दिया है। अगस्त, 2011 से इस रेटिंग का परिदृश्य नकारात्मक रखा गया था।
मूडीज नेक कहा है कि अमेरिकी सरकारी बांडों को शीर्ष ट्रिपल ए रेटिंग अभी नहीं दी जा सकती जबकि संघीय सरकार की वित्तीय स्थिति सुधार पर है। (एजेंसी)
First Published: Friday, July 19, 2013, 15:06