मूडीज ने आर्सेलरमित्तल की रेटिंग घटाई

मूडीज ने आर्सेलरमित्तल की रेटिंग घटाई

मूडीज ने आर्सेलरमित्तल की रेटिंग घटाईलंदन: रेटिंग एजेंसी मूडीज ने दुनिया की सबसे बड़ी इस्पात कंपनी आर्सेलरमित्तल की साख रेटिंग घटाकर कबाड़ (जंक) स्तर की कर दी। मूडीज ने इस कदम के लिए खराब होते वैश्विक बाजार परिदृश्य का हवाला दिया।

रेटिंग एजेंसी ने कहा कि आर्सेलरमित्तल के परिचालन का माहौल बेहतर होने से पहले और खराब होने की संभावना है।

मूडीज की इनवेस्टर सर्विस ने कंपनी की रेटिंग ‘बीएए3’ से घटाकर ‘बीए1’ कर दी। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, November 7, 2012, 08:38

comments powered by Disqus