मूडीज ने ईयू के राहत कोष का परिदृश्य घटाया

मूडीज ने ईयू के राहत कोष का परिदृश्य घटाया

मूडीज ने ईयू के राहत कोष का परिदृश्य घटाया वाशिंगटन: रेटिंग एजेंसी मूडीज ने यूरोपीय संघ के राहत कोष का परिदृश्य स्थिर से घटाकर नकारात्मक कर दिया है। इसके साथ ही मूडीज ने यूरो क्षेत्र के तीन प्रमुख गारंटी देने वाले देशों की ट्रिपल ए रेटिंग को कम करने की चेतावनी दी है।

मूडीज ने कल कहा कि उसके द्वारा यूरोपीय वित्तीय स्थिरता सुविधा (ईएफएसएफ) के परिदृश्य को कम किया जाना जर्मनी, नीदरलैंड और लग्जमबर्ग के परिदृश्य में बदलाव को दर्शाता है। हालांकि, रेटिंग एजेंसी ने ईएफएसएफ की ट्रिपल ए रेटिंग को कायम रखा है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, July 25, 2012, 10:27

comments powered by Disqus