मूडीज ने ईयू के साख परिदृश्य को घटाया

मूडीज ने ईयू के साख परिदृश्य को घटाया

मूडीज ने ईयू के साख परिदृश्य  को घटाया
न्यूयार्क : रेटिंग एजेंसी मूडीज ने दीर्घकालिक ऋणों के लिए यूरोपीय संघ की साख के आगे के परिदृश्य को स्थिर से घटाकर नकारात्मक कर दिया है। रेटिंग एजेंसी ने कहा है कि यह कदम इस समूह के बजट में योगदान करने वाले सदस्य देशों के बारे में एजेंसी की नकारात्मक धारणा को दर्शाता है।

मूडीज ने कहा है कि यूरोपीय संघ की रिण चुकाने की क्षमता को उसके सबसे समर्थ सदस्यों की क्षमता के अनुरूप देखना चाहिए।

एजेंसी ने कहा है कि संघ के ब्रिटेन, फ्रांस, जर्मनी तथा नीदरलैंड जैसे बड़े सदस्य देशों की भविष्य की वित्तीय स्थिति को लेकर उसकी धारणा नकारात्मक है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, September 4, 2012, 13:23

comments powered by Disqus