Last Updated: Monday, May 14, 2012, 13:11
नई दिल्ली : अंतर्राष्ट्रीय की रेटिंग एजेंसी मूडीज इनवेस्टर्स सर्विसेज ने सरकारी बांडों में अधिक निवेश के कारण सार्वजनिक क्षेत्र की कम्पनी भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) की रेटिंग घटा दी। मूडीज ने एलआईसी की विदेशी मुद्रा बीमा वित्तीय मजबूती रेटिंग को बीएए2 से घटाकर बीएए3 कर दिया। यह निवेश श्रेणी की सबसे निचली रेटिंग है और भारत की लम्बी अवधि की साख को भी एजेंसी ने यही रेटिंग दी है।
मूडीज ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि एलआईसी के आर्थिक परिदृश्य की रेटिंग अब स्थिर है। मूडीज ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि एलआईसी की रेटिंग में कटौती का मतलब है कि उनका साख काफी अधिक भारत सरकार की साख पर आधारित है। मूडीज ने कहा कि इस बात को मानने का लगभग कोई कारण नहीं है कि एलआईसी सरकार के किसी भी कर्ज संकट से बेअसर रहेगी। एलआईसी ने सरकारी बांडों और सरकारी कम्पनियों में काफी अधिक निवेश कर रखा है।
(एजेंसी)
First Published: Monday, May 14, 2012, 18:41