Last Updated: Tuesday, March 26, 2013, 10:29

नई दिल्ली: रेटिंग एजेंसी मूडीज ने सिंडिकेट बैंक तथा ओरिएंटल बैंक आफ कामर्स (ओबीसी) की रेटिंग कम कर दी। हालांकि एजेंसी ने यह भी कहा कि परिदृश्य स्थिर है।
दोनों सरकारी बैंकों की वैश्विक स्थानीय करेंसी जमा रेटिंग को बीएए2-पी-2 से कम कर बीएए3-पी-3 कर दिया।
मूडीज ने दोनों बैंकों के लिये कहा कि बैंक जमा रेटिंग के मामले में परिदृश्य स्थिर है। साथ ही एजेंसी ने दोनों बैंकों की एकल आधार पर रेटिंग कम कर डी-बीए 2 कर दिया जो अन्य बैंकों के मुकाबले उसकी खासकर संपत्ति गुणवत्ता के मामले में कमजोर स्थिति को प्रतिबिंबित करती है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, March 26, 2013, 10:29