मूडीज ने घटाई इटली के 26 बैंकों की रेटिंग - Zee News हिंदी

मूडीज ने घटाई इटली के 26 बैंकों की रेटिंग

 

वाशिंगटन : मूडीज ने इटली की मंदी और यूरोक्षेत्र के संकट के प्रति बैंकों की संवेदनशीलता का हवाला देते हुए यूनिक्रेडिट और इंटेसा सैनपाओलो समेत 26 इतालवी बैंकों की रेटिंग घटाई मूडीज ने सोमवार को कहा, इतालवी बैंकों की रेटिंग और अब यूरो क्षेत्र के सबसे कम रेंटिंग वाले बैंकों में शामिल है। इससे पता चलता है कि ये बैंक इटली और यूरोप के परिचालन माहौल के प्रति संवेदनशील है।

 

मूडीज ने कहा, समस्याग्रस्त ऋण और मुनाफे में कमी के कारण ये बैंक इटली की ताजा मंदी के प्रति संवेदनशील हैं। इतालवी सरकार के ऋण के बोझ से जुड़ी निवेशकों की चिंता के कारण भी ये जोखिम बढ़े हैं। इतालवी सरकार पर ऋण का बोझ बढ़ने से यहां के बैंकों के लिए थोक ऋण से जुड़ी मुश्किलें पैदा कर दी है। इन सभी बैंकों को निगरानी के दायरे में रखा गया है। साथ ही साख में और कमी की संभावना की चेतावनी दी गई है।  (एजेंसी)

First Published: Tuesday, May 15, 2012, 14:43

comments powered by Disqus