Last Updated: Tuesday, February 14, 2012, 05:23
वाशिंगटन : रेटिंग एजेंसी मूडीज ने इटली, स्पेन और पुर्तगाल की ऋण साख घटा दी है और फ्रांस, ब्रिटेन तथा ऑस्ट्रिया को जोखिम पर रखा है। मूडीज ने कहा कि ये सभी देश यूरो क्षेत्र के ऋण संकट से प्रभावित हो सकते हैं।
मूडीज के इस कदम से यह सवाल उठने लगे हैं कि क्या यूरोपीय नेता क्षेत्र की अर्थव्यवस्था और वित्तीय क्षेत्र को उबारने के लिए समुचित प्रयास कर रहे हैं। इसके साथ ही मूडीज ने स्लोवेनिया, स्लोवाकिया और माल्टा की रेटिंग भी कल घटा दी। रेटिंग एजेंसी ने इसके लिए क्षेत्र की कमजोर आर्थिक संभावनाओं को कारण बताया है। साथ ही कहा है कि क्षेत्र को उबारने के लिए घरेलू स्तर पर मितव्ययता कार्यक्रम और ढांचागत सुधारों को बढ़ाने की जरूरत है, तभी प्रतिस्पर्धा बढ़ सकेगी।
मूडीज ने यूरोप द्वारा इस संकट से निपटने के लिए उचित संसाधनों को जुटाने के प्रयासों पर भी सवाल खड़ा किया है। ऑस्ट्रिया, फ्रांस और ब्रिटेन की ट्रिपल ए रेटिंग को कायम रखा गया है, पर उसे नकारात्मक परिदृश्य दिया गया है। यह इस बात का संकेत है कि यदि स्थिति और खराब होती है, तो इन देशों की रेटिंग घट सकती है।
इटली की रेटिंग को ए 3 से घटाकर ए 2 किया गया है, स्पेन की रेटिंग ए 3 से ए 1 और पुर्तगाल की बीए 3 से बीए 2 की गई है। स्लोवाकिया और स्लावेनिया की रेटिंग को एक पायदान घटाकर ए 2 किया गया है, वहीं माल्टा की रेटिंग को भी एक कदम खिसकाया गया है। खास बात यह है कि मूडीज ने यह कदम उस समय उठाया है जब यूनान और यूरोप ने एक बड़ी बाधा पार की है।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, February 15, 2012, 10:23