Last Updated: Saturday, May 19, 2012, 10:37
न्यूयॉर्क : वैश्विक रेटिंग एजेंसी मूडीज इन्वेस्टर सर्विस ने स्पेन के 18 बैंकों की साख रेटिंग घटा दी है। इसमें स्पेन के सबसे बड़े वित्तीय संस्थानों में शामिल बांको स्टेंडर और बांको बिलबाओ विजकाया अर्जेटीना हैं जिनकी रेटिंग दो से तीन स्थान नीचे घटाई गई है।
मूडीज ने गुरुवार को बताया कि यह निर्णय बैंक की प्रतिकूल संचालन परिस्थितियों, रियल स्टेट कम्पनियों को दिए ऋणों के गैर निष्पादन परिसम्पत्तियों में तेजी से परिवर्तित होने एवं यूरोजोन संकट के कारण पूंजी बाजार में सीमित पहुंच, के कारण लिया।
मूडीज ने उन सकारात्मक पहलुओं की तरफ भी इशारा किया जिसने रेटिंग के मूल्यांकन पर प्रभाव डाला। एजेंसी ने कहा कि यूरोपियन बैंक से नगदी सहायता में वृद्धि और बैकों के जोखिम उठाने की क्षमता में वृद्धि के कारण रेटिंग में गिरावट कुछ कम हुई है।
(एजेंसी)
First Published: Saturday, May 19, 2012, 16:07