मूडीज ने तीन भारतीय बैंकों की रेटिंग घटाई - Zee News हिंदी

मूडीज ने तीन भारतीय बैंकों की रेटिंग घटाई




नई दिल्ली : अंतर्राष्ट्रीय स्तर की रेटिंग एजेंसी मूडीज ने भारत की साख को लेकर बढ़ती चिंता के कारण देश के तीन प्रमुख निजी क्षेत्र के बैंकों आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक और एक्सिस बैंक की रेटिंग सोमवार को घटा दी।

 

मूडीज ने तीनों बैंकों की स्टैंडअलोन रेटिंग को 'सी-' से घटाकर देश की साख की रेटिंग 'डी+' के बराबर कर दिया। बैंकों की हाइब्रिड रेटिंग भी बीएए3 से घटाकर बीएए2 कर दी गई। मूडीज ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि बैंकों की स्टैंडअलोन रेटिंग में कटौती का मतलब है कि उनका साख काफी अधिक भारत सरकार की साख पर आधारित है।

 

मूडीज ने कहा कि इस बात को मानने का लगभग कोई कारण नहीं है कि ये बैंक सरकार के कर्ज संकट से बेअसर रहेंगे।

(एजेंसी)

First Published: Tuesday, May 15, 2012, 09:56

comments powered by Disqus