मूल्य वृद्धि से 3000 अरब घन फुट गैस निकालने में मदद मिलेगी : मोइली

मूल्य वृद्धि से 3000 अरब घन फुट गैस निकालने में मदद मिलेगी : मोइली

मूल्य वृद्धि से 3000 अरब घन फुट गैस निकालने में मदद मिलेगी : मोइलीनई दिल्ली : गैस मूल्य में वृद्धि के निर्णय का बचाव करते हुए पेट्रोलियम मंत्री एम. वीरप्पा मोइली ने कहा कि इस कदम से गैस भंडारों में से वह 3,000 अरब घन फुट गैस निकालने में मदद मिलेगी जिसे 4.2 डालर की दर पर निकालना अव्यवहारिक था।

उन्होंने कहा कि ओएनजीसी और रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसी कंपनियों द्वारा खोजे गए कई गैस भंडार महज इसलिए हाईड्रोकार्बन महानिदेशालय (डीजीएच) द्वारा अव्यवहारिक करार दिए गए हैं क्योंकि 4.2 डालर प्रति 10 लाख ब्रिटिश थर्मल यूनिट का गैस मूल्य अपर्याप्त था।

मोइली ने कहा, ‘गैस भंडारों में से 3,000 अरब घन फुट से ज्यादा गैस बेकार पड़ी है और उन्हें निकाला नहीं जा सका है। हमारे डीजीएच द्वारा इन्हें इसलिए व्यवहारिक घोषित नहीं किया गया क्योंकि 4.2 डालर के मूल्य पर इन्हें निकालना फायदेमंद नहीं है। (एजेंसी)

First Published: Sunday, June 30, 2013, 14:50

comments powered by Disqus